टेनिस: संघर्षपूर्ण मुकाबला जीतकर मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचीं सिमोना हालेप

वर्ल्ड नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने दो घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल कर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
टेनिस: संघर्षपूर्ण मुकाबला जीतकर मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचीं सिमोना हालेप

सिमोना हालेप (फाइल फोटो)

वर्ल्ड नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने दो घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल कर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हालेप ने फ्रांस की ओसियाने डोडिन को 3-6, 6-3, 7-5 से मात दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस की छह फुट लंबी डोडिन ने पहले सेट में रोमानिया की हालेप को पछाड़ा।

हालेप ने इसके बाद अच्छी वापसी करते हुए दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।

इसके अलावा, गुरुवार रात को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में खेले गए अन्य मुकाबलों में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा और जर्मनी की एंजेलीक केर्बर ने भी जीत हासिल की।

प्लिस्कोवा ने रूस की एकातेरीना माकारोवा को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से मात दी, वहीं केबर्र ने स्वीडन की जोहाना लारेसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

और पढ़ेंः IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब में युवराज सिंह की फिर हुई वापसी, देखिए पूरी टीम

Source : IANS

News in Hindi Tennis Simona halep halep in 3rd round of miami open miami open tennis tournament
      
Advertisment