/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/14/jami-86.jpg)
साइना नेहवाल
बॉलीवुड के बाद कहल जगत में भी शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है. महिला पहलवान विनेश फोगट के बाद एक और खेल जगत की मशहूर हस्ती शादी के बंधन में बंध गई है. बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने खिलाड़ी पी.कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. बैडमिंटन स्टार ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. दोनों खिलाड़ी बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे है. तस्वीर में साइना और पी कश्यप ने वरमाला पहनी हुई है. फोटो शेयर करते हुए साइना ने कैप्शन में लिखा, 'बेस्ट मैच ऑफ माय लाइफ.'
Shuttlers Saina Nehwal and Parupalli Kashyap get married. (Pictures courtesy- Saina Nehwal's Twitter account) pic.twitter.com/K2jGSqjppE
— ANI (@ANI) December 14, 2018
छोटे से पारिवारिक कार्यक्रम के बीच दोनों बैडमिंटन स्टार ने सादगी से शादी की. नेहवाल और कश्यप शादी के कार्ड बांट चुके है. कई बड़ी हस्तियों की शादी में शामिल होने की उम्मीद है. कॉमनवेल्थ मेडल विजेता नेहवाल और कश्यप ने अपने कोच और पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीलंचद को शादी का न्योता दिया है.