चाइना ओपन के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने शनिवार को चाइना ओपन में अपनी जीत के सफर को जारी रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया के सुंग जी हुआन को हराया है।

पीवी सिंधु ने शनिवार को चाइना ओपन में अपनी जीत के सफर को जारी रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया के सुंग जी हुआन को हराया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चाइना ओपन के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को चाइना ओपन में अपनी जीत के सफर को जारी रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया के सुंग जी हुआन शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है।

Advertisment

सिंधु ने 84 मिनट के मुकाबले में 11-21, 23-21, 21-19 से सुंग जी को हराया। अब वह फाइनल में रविवार को चाइना की सुन यू से भिडेंगी।

सिंधु और सुन के बीच अब तक पांच मैच हुए हैं, जिसमें सुन का पलड़ा 3-2 से भारी है। रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में अगर सिंधु जीत हासिल करती हैं, तो यह रिकॉर्ड 3-3 से बराबर हो जाएगा।

Source : News Nation Bureau

China Open P. V. Sindhu Shuttler
      
Advertisment