श्रेयसी सिंह ने जीता 63वां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप, फाइनल में राजेश्वरी कुमारी को दी मात

क्वालीफिकेशन दौर में राजेश्वरी ने 125 में से 118 स्कोर किया. श्रेयसी ने 112 का स्कोर करके चौथा स्थान हासिल किया. मध्यप्रदेश की प्रगति दुबे ने कांस्य पदक जीता.

क्वालीफिकेशन दौर में राजेश्वरी ने 125 में से 118 स्कोर किया. श्रेयसी ने 112 का स्कोर करके चौथा स्थान हासिल किया. मध्यप्रदेश की प्रगति दुबे ने कांस्य पदक जीता.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
श्रेयसी सिंह ने जीता 63वां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप, फाइनल में राजेश्वरी कुमारी को दी मात

श्रेयसी सिंह (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com/HardeepSPuri)

मौजूदा राष्ट्रमंडल चैम्पियन श्रेयसी सिंह ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में खिताब जीता. बिहार की रहने वाली श्रेयसी ने फाइनल में पंजाब की राजेश्वरी कुमारी को मात दी. उसने 50 में से 42 शाट निशाने पर लगाये जबकि राजेश्वरी ने 38 शाट लगाये. यह श्रेयसी के कैरियर का चौथा व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब है जबकि ट्रैप में उसने पहली बार खिताब जीता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: हर्षल पटेल के तूफान में उड़ा मेघालय, हरियाणा 99 रनों से जीता

क्वालीफिकेशन दौर में राजेश्वरी ने 125 में से 118 स्कोर किया. श्रेयसी ने 112 का स्कोर करके चौथा स्थान हासिल किया. मध्यप्रदेश की प्रगति दुबे ने कांस्य पदक जीता. राजेश्वरी ने पंजाब की इनाया विजय सिंह और प्रभसुखमन कौर के साथ महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता. पंजाब की तिकड़ी ने 319 अंक बनाये.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शेयर किया ऐसा वीडियो, बोले- एक भी दिन आराम नहीं

राजस्थान ने 311 अंक बनाकर दूसरा और मध्यप्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया. दिल्ली की वर्धा शर्मा ने शूटआफ में जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि मप्र की मनीषा कीर ने रजत पदक हासिल किया. प्रीति रजत को कांस्य पदक मिला. मनीषा, प्रीति और नीरू ने मप्र को स्वर्ण दिलाया. हरियाणा को रजत और दिल्ली को कांस्य पदक मिला.

Source : Bhasha

Sports News Shreyasi Singh Shooting News 63rd National Shooting Championship National Shooting Championship
      
Advertisment