निशानेबाजी विश्व कप : मनु भाकेर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, फाइनल में यूक्रेन की जोड़ी को हराया

चीन की क्यान वांग और यि वांग मेंग ने पोलैंड की नतालिया क्रोल और जिमोन वोजित्याना की जोड़ी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक जीता. मनु-सौरभ का साल का यह तीसरा फाइनल था.

चीन की क्यान वांग और यि वांग मेंग ने पोलैंड की नतालिया क्रोल और जिमोन वोजित्याना की जोड़ी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक जीता. मनु-सौरभ का साल का यह तीसरा फाइनल था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
निशानेबाजी विश्व कप : मनु भाकेर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, फाइनल में यूक्रेन की जोड़ी को हराया

image courtesy: twitter

युवा निशानेबाज मनु भाकेर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने यहां जारी साल के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया. मनु-सौरभ की जोड़ी ने फाइनल में यूक्रेन की ओलेना कोस्टेविक और ओलेह ओमेलचुक की जोड़ी को 17-9 हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत का इस विश्व कप में यह पांचवां स्वर्ण पदक है.

Advertisment

चीन की क्यान वांग और यि वांग मेंग ने पोलैंड की नतालिया क्रोल और जिमोन वोजित्याना की जोड़ी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक जीता. मनु-सौरभ का साल का यह तीसरा फाइनल था. भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 586 अंकों के साथ टॉप किया था. मनु और सौरभ की जोड़ी का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है.

दोनों ने इससे पहले फरवरी में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. भारत टूर्नामेंट में अभी भी पांच स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ पदक तालिका में पहले नंबर पर कायम हैं. चीन दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक के साथ दूसरे जबकि रुस एक स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ तीसरे नंबर पर है.

Source : IANS

ukraine Sports News Shooting Shooting world Cup Manu Bhaker Shooting News Saurabh Chaudhary
      
Advertisment