logo-image

WI के खिलाफ पाक की हार पर शोएब अख्तर हुए आगबबूला...

रावलपिंडी एक्सप्रेस की ये निराशा बेवजह नहीं है...क्योंकि जब पाकिस्तान का मैच पर पूरा नियंत्रण होने के बावजूद उसने अपने अवसरों को उड़ा दिया.

Updated on: 16 Aug 2021, 04:59 PM

highlights

  • मेन इन ग्रीन यानी पाकिस्तान ने हार को गले लगा लिया.
  • नाराज शोएब अख्तर ने 'चलो सो जाओ' कहकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

नई दिल्ली :

जमैका के किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में जब पाकिस्तान ड्राइवर की सीट पर था....यानी जीत की तरफ बढ़ रहा था तो शोएब अख्तर बहुत उत्साहित व्यक्ति लग रहे थे....बहुत ही खुश थे.... लेकिन उनकी खुशी कुछ ही देर के लिए थी क्योंकि मेन इन ग्रीन यानी पाकिस्तान ने हार को गले लगा लिया... जीत की तरफ जा रही टीम अचानक रविवार को हार गई. आपको बताते चलें कि वेस्ट इंडीज ने टेलएंडर केमार रोच के शानदार 52 गेंदों में नाबाद 30 रन के दम पर एक विकेट से जीत हासिल की. उनकी पारी में कुछ चौके शामिल थे. लेकिन पाकिस्तान आसानी से विंडीज को ढेर कर सकता था. पर उन्होंने केमार रोच का कैच दो बार गिरा दिया.

ऐसा हुआ कि रोच को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने एक जीवन दान दिया. और फिर तेज गेंदबाज हसन अली ने उनका कैच डीप पर गिरा दिया जब वेस्टइंडीज टीम को सीरीज जीतने के लिए 19 और रनों की जरूरत थी. बहरहाल, केमार रोच ने अपने मौकों का भरपूर फायदा उठाया और मैच जिताने वाली पारी खेली

शोएब अख्तर इस बात से काफी गुस्से में दिखे कि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए काफी मौंके दिए....शोएब अख्तर काफी निराश हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर ये स्पष्ट किया कि कैच पकड़ कर ही मैच जीता जाता है...

यह भी पढ़ेंः जानें उस उग्रवादी के बारे में जिसके मारे जाने से जल रहा मेघालय

केमार रोच को हसन अली की गेंद पर एक लकी बाउंड्री मिली....जब उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास से एक किनारा लेकर बॉल निकली....अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए दो रन की जरुरत थी....टेल-एंडर केमार रोच ने फिर दो गेदों को सुरक्षित रूप से खेला. उसके बाद उन्होने दो रन के लिए ऑफ-साइड में शॉट खेलकर वेस्टइंडीज को धमाकेदार जीत दिलवाई...कैरेबियाई टीम के फिनिश लाइन को पार करने के बाद नाराज शोएब अख्तर ने 'चलो सो जाओ' कहकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी, UNSC में आज होगी अहम बैठक

रावलपिंडी एक्सप्रेस की ये निराशा बेवजह नहीं है...क्योंकि जब पाकिस्तान का मैच पर पूरा नियंत्रण होने के बावजूद उसने अपने अवसरों को उड़ा दिया...सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के खिलाफ कई राय दिखीं... जिसमें बोला जा रहा है कि जीत के मुंह से हार ऐसे छीनते है...