टेनिस : शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल और फेडरर

स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने दिमित्रोव को दो घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-7, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह उनकी लगातार 15वीं जीत है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
टेनिस : शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल और फेडरर

शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल और फेडरर

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को मात देते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई। फेडरर ने फ्रांस के रिचर्ड गासक्वेट को मात दी। 

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने दिमित्रोव को दो घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-7, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह उनकी लगातार 15वीं जीत है।

नडाल ने अपने करियर में अब तक शंघाई मास्टर्स का खिताब नहीं जीता है। सेमीफाइनल में उनका सामना मारिन सिलिक से होगा।

यह भी पढ़ें : India Vs Australia: बारिश की भेंट चढ़ा हैदराबाद टी-20, मैदान गीला होने के कारण मैच रद्द

इसके अलावा, ब्रिटेन के खिलाड़ी जेमी मरे और ब्राजील के खिलाड़ी ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने रावेन क्लासेन और राजीव राम की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 6-1, 8-6 से मात दी। 

मैच के बाद नडाल ने कहा, 'यह काफी मुश्किल मैच था। हम दोनों ने उच्च स्तर का खेल खेला। कोर्ट की स्थिति आज पिछले दो मैचों से अलग थी।'

वहीं विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने इस सप्ताह लगातार सेटों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी को 7-5, 6-4 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना जुआन मार्टिर डेल पोट्रो से होगा।

यह भी पढ़ें: हॉकी एशिया कप: भारत ने बांग्लादेश को 7-0 रौंदकर दर्ज की दूसरी जीत, अब पाकिस्तान से मुकाबला

Source : IANS

Sanghai Masters 2017 Roger Federer Rafael Nadal
      
Advertisment