शाहरुख खान ने खरीदी दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम

19 अगस्त को प्लेयर ड्राफ्ट होगा, जिसमें 10 देशों के करीब 400 खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई है।

19 अगस्त को प्लेयर ड्राफ्ट होगा, जिसमें 10 देशों के करीब 400 खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान ने खरीदी दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सीएसए ग्लोबल टी-20 लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक टीम के मालिक जीएमआर ने भी एक फ्रेंचाइजी खरीदी है। इसका आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा।

Advertisment

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में जीएमआर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स है। वहीं शाहरुख खान कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सह-मालिक हैं। जीएमआर की टीम का बेस जोहानिसबर्ग में होगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा मार्की खिलाड़ी होंगे।

ये भी पढ़ें: VIDEO: अनुष्का ने शाहरुख से क्यों कहा- कैरेक्टर हो तुम!

वहीं शाहरुख खान की टीम का बेस केपटाउन होगा। इसके मार्की खिलाड़ी बाएं हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी होंगे। शाहरुख खान ने कहा, 'कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इस नई टी-20 ग्लोबल लीग को लॉन्च करने के लिए बधाई देता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'हम खुश और शुक्रगुजार हैं.. आपने नाइटराइडर्स को इस नई लीग का हिस्सा बनाया।'

बता दें कि 19 अगस्त को प्लेयर ड्राफ्ट होगा, जिसमें 10 देशों के करीब 400 खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई है।

ये भी पढ़ें: गिलक्रिस्ट ने कोहली को दी सीख, कहा-फाइनल में पहले बल्लेबाजी करना बेहतर

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan south africa T-20 league
Advertisment