सेरेना विलियम्स के होने वाले बच्चे पर रोमानिया के टेनिस स्टार ने किया भद्दा कमेंट

सेरेना के होने वाले बच्चे के रंग को लेकर रोमानिया के पूर्व वर्ल्ड नंबर वन ली नैस्टासे ने अपमानजनक टिप्पणी की है। पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब नैस्टासे ने सेरेना पर कोई टिप्पणी की है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सेरेना विलियम्स के होने वाले बच्चे पर रोमानिया के टेनिस स्टार ने किया भद्दा कमेंट

सेरेना विलियम्स के अजन्मे बच्चे पर भद्दी टिप्पणी

दुनिया की बेहतरीन महिला टेनिस खिलाड़ियों में शुमार और 23 ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं सेरेना विलियम्स मां बनने वाली हैं। इस बीच, रोमानिया के फेडरेशन कप टीम के कप्तान और पूर्व नंबर वन खिलाड़ी ली नैस्टासे, सेरेना के होने वाले बच्चे पर नस्लभेदी टिप्पणी के कारण विवादों में आ गए हैं।

Advertisment

दरअसल, सेरेना के होने वाले बच्चे के रंग को लेकर रोमानिया के पूर्व वर्ल्ड नंबर वन ली नैस्टासे ने अपमानजनक टिप्पणी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सटैंटा में रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं। इस दौरान वह सेरेना के मां बनने के बारे में एक सवाल का अंग्रेजी में जवाब दे रही थीं।

इस बीच 70 साल के नैस्टासे को वहां मौजूद किसी दूसरे खिलाड़ी की ओर मुड़ कर रोमानियाई में कहते सुना गया, 'चलो देखते हैं कि किस रंग का बच्चा होगा..दूध के साथ चॉकलेट?'

बीबीसी के मुताबिक इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें उस टिप्पणी के बारे में पता है और इसकी तत्काल जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: एबी डिविलियर्स के डेढ़ साले के बेटे ने जब कहा, 'गो आरसीबी'..वीडियो हुआ वायरल

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैस्टासे की टिप्पणी के समय वहां रोमानिया के कई पत्रकार मौजूद थे। उन्होंने इस बारे में सुना भी लेकिन उन्होंने इससे संबंधित कोई सवाल नैस्टासे से नहीं पूछा। ऐसा लगा कि इसे मजाक के रूप में लेकर नजरअंदाज करने की कोशिश की गई।

पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब नैस्टासे ने सेरेना पर कोई टिप्पणी की है। इसी साल मार्च में नैस्टासे ने विलियम्स के डोपिंग रिकॉर्ड को लेकर आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: एबी डिविलियर्स के डेढ़ साले के बेटे ने जब कहा, 'गो आरसीबी'..वीडियो हुआ वायरल

Source : News Nation Bureau

Tennis Serena williams
      
Advertisment