23वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुकीं टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर खुद शेयर की है। हालांकि, कुछ ही देर बाद सेरेना ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
सेरेना ने पीले रंग के स्विम सूट पहने हुए एक स्नैपचैट शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा, '20 वीक।' अगर उन्हें प्रेग्नेंट हुए 20 हफ्ते हो गए हैं तो इसका मतलब यह है कि जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही विनर बनी थीं। हालांकि अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सेरेना अगले हफ्ते फिर टेनिस खेलेंगी। बता दें कि मेलबर्न में जीत के बाद सेरेना अभी तक नहीं खेली हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स WTA रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंची
Source : News Nation Bureau