अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स WTA रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंची

पिछले सप्ताह साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद सेरेना ने जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को पछाड़कर फिर से रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स WTA रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंची

अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स WTA रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंची

अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स एक साल बाद महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी करने के एक सप्ताह बाद सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।

Advertisment

पिछले सप्ताह साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद सेरेना ने जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को पछाड़कर फिर से रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।

ये भी पढ़ें: एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी, 59 मैचो में कर चुके हैं नेतृत्व

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सोमवार को शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेरेना के अब 7,780 रेटिंग अंक हो गए हैं। पिछले सप्ताह दूसरे स्थान पर खिसकने वाली केर्बर के 7,115 अंक हैं।

चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा 5,270 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथा स्थान हासिल हुआ है।

स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा 5,070 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को क्रमश: छठा और सातवां स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु की राजनीति पर अश्विन की चुटकी, 'जल्द निकलेंगी 234 नौकरियां'

पूर्व नंबर दो रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को आठवां स्थान हासिल हुआ है। अमेरिका की ही मैडिसन कीज नौवें और आस्ट्रेलिया की योहाना कोंटा 10वें स्थान पर हैं।

Source : IANS

Serena williams WTA Rankings Tennis Serena Williams of first wta ranking
      
Advertisment