टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने की शादी

अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने शादी कर ली हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रेड्डिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहनियान से शादी कर ली।दोनों ने न्यू ऑरलियंस में शादी कर ली है।

अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने शादी कर ली हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रेड्डिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहनियान से शादी कर ली।दोनों ने न्यू ऑरलियंस में शादी कर ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने की शादी

सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)

अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने शादी कर ली हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रेड्डिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहनियान से शादी कर ली।दोनों ने न्यू ऑरलियंस में शादी कर ली है।

Advertisment

शादी में कई सेलिब्रिट्रीज भी नजर आए. किम कर्दाशियां, गायक बियोंसे, टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना वोज्नियाकी भी शादी में नजर आए। कोच पैट्रिक मौरातोग्लू ने इंस्टाग्राम पर सेरेना को शादी की बधाई दी।

सेरेना और रेडिट के संस्थापक एलेक्स ओहानियन ने पिछले साल 29 दिसंबर को सगाई की थी। इससे पहले दोनों ने 15 महीने तक डेटिंग की पर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। सेरेना ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

और पढ़ें: 'भूख' से मौत को अखिलेश ने बताया 'लोकतंत्र पर धब्बा'

और पढ़ें: मूडीज ने नोटबंदी और GST को बताया फायदे का सौदा, बॉन्ड रेटिंग भी सुधरी

Source : News Nation Bureau

Serena William alxis ohanian
Advertisment