टेनिस: नोवाक जोकोविच चोटिल, यूएस ओपन सहित पूरे साल नहीं आएंगे कोर्ट में नजर

यूएस ओपन इस साल 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। जोकोविच ने 2011 और 2015 में दो बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
टेनिस: नोवाक जोकोविच चोटिल, यूएस ओपन सहित पूरे साल नहीं आएंगे कोर्ट में नजर

नोवाक जोकोविच (फाइल फोटो)

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी और 12 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच कोहनी के चोट के कारण अमेरिकी ओपन (यूएस ओपन) में नहीं खेलेंगे। यही नहीं, वह इस पूरे साल यानि 2017 में कोर्ट में नजर नहीं आएंगे।

Advertisment

यूएस ओपन इस साल 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। जोकोविच ने 2011 और 2015 में दो बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। पूर्व वर्ल्ड नंबर एक 30 साल के जोकोविच को विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल मैच के दौरान 12 जुलाई को थॉमस बर्डिख के खिलाफ चोट लगी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि, जोकोविच पिछले 18 महीने से कोहनी में चोट की समस्या से जूझ रहे थे। फिलहाल, विश्व वरीयता में चौथे नंबर पर मौजूद सर्बियन खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे लिए यह आसान फैसला नहीं था। लेकिन मैं सकारात्मक चीजों की ओर देखने की कोशिश कर रहा हूं।'

यह भी पढ़ें: हरियाणा की किशोरी शूटर लाइसेंस के लिए परेशान, इंडोनेशिया में यूथ चैंपियनशिप में लेना है हिस्सा

जोकोविच ने कहा कि फिलहाल वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। जोकोविच ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, मैं आने वाले कई सालों तक पेशेवर टेनिस खेलना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की सिफारिश मानी, 5 मुद्दों पर नहीं बनी बात

Source : News Nation Bureau

Serbia us open 2017 Tennis Novak Djokovic
      
Advertisment