logo-image

भारत में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के लिये युवा प्रतिभाओं की तलाश करें : एनबीए कोच

एनबीए टीम साक्रेमेंटो किंग्स के सहायक कोच रॉय राणा ने कहा कि भारत में बास्केटबॉल के विकास के लिये प्रतिभाओं को तलाशना और कम उम्र में इस खेल में लाना अहम होगा.

Updated on: 15 May 2020, 07:59 PM

चेन्नई:

एनबीए टीम साक्रेमेंटो किंग्स के सहायक कोच रॉय राणा ने कहा कि भारत में बास्केटबॉल के विकास के लिये प्रतिभाओं को तलाशना और कम उम्र में इस खेल में लाना अहम होगा. राणा ने कहा, ‘‘प्रतिभाओं को तलाशना सबसे ज्यादा अहम होगा और यह शायद कम उम्र में ही होना चाहिए. मैं नहीं जानता कि भारत में यह कब शुरू होता है लेकिन मुझे लगता है कि हमें 13 से 14 साल के बच्चों को देखना चाहिए और देखना चाहिए कि किसमें काबिलियत है.’’ उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस खेल में कम उम्र में लाने से मदद मिलेगी.’’