भारत में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के लिये युवा प्रतिभाओं की तलाश करें : एनबीए कोच

एनबीए टीम साक्रेमेंटो किंग्स के सहायक कोच रॉय राणा ने कहा कि भारत में बास्केटबॉल के विकास के लिये प्रतिभाओं को तलाशना और कम उम्र में इस खेल में लाना अहम होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
roy rana

रॉय राणा( Photo Credit : https://twitter.com/Roy_Rana)

एनबीए टीम साक्रेमेंटो किंग्स के सहायक कोच रॉय राणा ने कहा कि भारत में बास्केटबॉल के विकास के लिये प्रतिभाओं को तलाशना और कम उम्र में इस खेल में लाना अहम होगा. राणा ने कहा, ‘‘प्रतिभाओं को तलाशना सबसे ज्यादा अहम होगा और यह शायद कम उम्र में ही होना चाहिए. मैं नहीं जानता कि भारत में यह कब शुरू होता है लेकिन मुझे लगता है कि हमें 13 से 14 साल के बच्चों को देखना चाहिए और देखना चाहिए कि किसमें काबिलियत है.’’ उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस खेल में कम उम्र में लाने से मदद मिलेगी.’’

Advertisment

Source : Bhasha

Sports News Basketball Basketball News NBA Roy Rana Basketball in India
      
Advertisment