दुबई ओपन से टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी सानिया मिर्जा

सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल में अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर महिला युगल वर्ग का खिताब जीत था.

सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल में अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर महिला युगल वर्ग का खिताब जीत था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
दुबई ओपन से टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा( Photo Credit : https://www.instagram.com/mirzasaniar/)

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पिंडली की चोट से उबरकर बुधवार से दुबई ओपन में वापसी करने को तैयार हैं. इसी चोट के कारण सानिया को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था.

Advertisment

सानिया ने कहा, "चोट के कारण ग्रैंड स्लैम से नाम वापस लेना बेहद दुखद अनुभव था. खासकर, तब जब आप लंबे समय के बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे हो. लेकिन मेरे फिजियो डॉक्टर फैजल हयात खान का शुक्रिया जिन्होंने मुझे टूर्नामेंट के लिए फिट कर दिया. मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है और मैं टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं."

ये भी पढ़ें- भारत करेगा पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप-2021 की मेजबानी, 16 टीमें लेंगी हिस्सा

सानिया इस टूर्नामेंट में फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया के साथ कोर्ट पर उतरेंगी. महिला युगल वर्ग के पहले दौर में इस जोड़ी का मुकाबला रूस की एला कुद्रायावत्सेवा और स्लोवेनिया की कैटरिना सरेबोटनिक से होगा.

सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल में अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर महिला युगल वर्ग का खिताब जीत था. फाइनल में इस जोड़ी ने चीन की पेंग शुई और झांग शुई को 6-4, 6-4 से हराया था.

Source : IANS

Sania Mirza Sports News tennis news Dubai Open Dubai Open Tennis
      
Advertisment