फ्रेंच ओपन: मिक्सड युगल के क्वाटर में पहुंची सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा ने रविवार को क्रोएशिया के अपने जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

सानिया मिर्जा ने रविवार को क्रोएशिया के अपने जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: मिक्सड युगल के क्वाटर में पहुंची सानिया मिर्जा

भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रविवार को क्रोएशिया के अपने जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। हालांकि पुरुष युगल वर्ग में भारत को असफलता हाथ लगी। भारत के शीर्ष पुरुष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्ले कुएवास की जोड़ी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई।

Advertisment

मिश्रित युगल वर्ग में सानिया-डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटाक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया।

इसे भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी Ind Vs Pak: भारत ने उधेड़ी पाकिस्तान की बखिया, जीत के साथ टीम इंडिया का आगाज

सानिया-डोडिग पूरी तरह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रहे। उन्होंने एक के बदले पांच एस लगाए और छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए। सानिया-डोडिग को यह मुकाबला जीतने में महज एक घंटा चार मिनट का समय लगा।

सानिया-डोडिग अब क्वार्टर फाइनल में बेनोइट पेइरे-क्लोए पेक्वेट तथा बोपन्ना-गाब्रिएला डाब्रोव्स्की की जोड़ियों के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: राफेल नडाल क्वॉर्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलियाई की समांथा हुईं उलटफेर का शिकार

दूसरी ओर बोपन्ना-कुएवास की नौवीं वरीय जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के बोर्ना सोरेस की जोड़ी ने 7-6 (7-5), 6-2 से हराया।

Source : IANS

French Open
      
Advertisment