Advertisment

सानिया-शोएब के घर जल्द आने वाला है 'बेबी मिर्जा मलिक', अक्टूबर में होगी डिलीवरी

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जब कहा था कि वह अपने बच्चे का सरनेम मिर्जा-मलिक रखना चाहती है, तब से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें चल रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सानिया-शोएब के घर जल्द आने वाला है 'बेबी मिर्जा मलिक', अक्टूबर में होगी डिलीवरी
Advertisment

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जब कहा था कि वह अपने बच्चे का सरनेम मिर्जा-मलिक रखना चाहती है, तब से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें चल रही है। अब उन्होंने खुद भी इसे कन्फर्म कर दिया है।

सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक दिलचस्प फोटो शेयर किया है। इस फोटो में फैमिली वार्डरोब की तस्वीर है।

जिसमें एक तरफ सानिया का वार्डरोब है तो दूसरी तरफ शोएब मलिक का वार्डरोब और बीच में बेबी का वार्डरोब, जिसमें छोटे कपड़े और दूध की बोतल रखी गई है। इस फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है, बेबी मिर्जा मलिक।

 

#BabyMirzaMalik 👶🏽❤️ @daaemi

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on Apr 23, 2018 at 4:30am PDT

सानिया की इस फोटो को शोएब मलिक ने भी शेयर किया है।

वहीं सानिया के पिता और कोच इमरान मिर्जा ने पुष्टि की कि 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मां बनने वाली हैं। इमरान ने कहा, ‘हां, यह सही है।’ उन्होंने बताया कि सानिया के अक्टूबर में बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि गोवा फेस्ट में जेंडर बाइस के सवाल पर सानिया ने कहा था कि उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा। साथ ही उन्होंने बताया था कि शोएब को बेटी चाहिए।

सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते ही सानिया और शोएब को बधाइयों के ढेर सारे संदेश मिलने लगे।

इसे भी पढ़ें: अपनी बायोपिक फिल्म पर सानिया मिर्ज़ा ने कहा- मुझे अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात करने में समय लगेगा

Source : News Nation Bureau

Tennis Player Sania Mirza
Advertisment
Advertisment
Advertisment