/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/65-saniamirzawithmartinahingis.jpg)
Image source- Getty Image
सानिया मिर्ज़ा लगातार 80 सप्ताह तक टेनिस डबल्स में नंबर वन पर काब़िज़ रहने का जश्न मना रही हैं। चार्लस्टन में आयोजित वॉल्वो कार ओपेन के आख़िरी सीज़न के बाद से ही वो नंबर वन पर बनी हुई हैं, इस मैच में सानिया की जोड़ीदार बनी थी स्वीस स्टार खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस। सानिया अब तक की पहली भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जो इतने लम्बे समय तक नंबर वन पोज़िशन कायम रखने में सफल रहीं हैं।
टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर अपनी इस उपलब्धी का ज़िक्र करते हुए ख़ुशी जताई है।
Today I complete 80 consecutive weeks as the number 1 player in d world👆its been an amazing journey and just inspires me to work harder @WTApic.twitter.com/BsHoeU0YAT
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 18, 2016
बारबोरा के साथ सानिया को हाल ही में चाइना ओपन में हार का सामना करते हुए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद भी सानिया 8885 अंक के साथ शीर्ष पर जबकि उनकी जोड़ीदार हिंगिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
सानिया मिर्जा ने भारत कि तरफ से रियो ओलंपिक के टेनिस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था लेकिन सानिया बिना कोई मैडल जीते बाहर हो गई थी। इसी दौरान सानिया और दिग्गज टेनिस स्टार के बिच जुबानी जंग भी हुई थी। इन सब को पीछे छोड़ते हुए सानिया ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा जिसकी बदौलत वह नंबर वन पर काबिज है।