WTA Ranking: टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की बादशाहत कायम

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में नंबर एक की बादशाहत कायम है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
WTA Ranking: टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की बादशाहत कायम

gettyimages

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में नंबर एक की बादशाहत कायम है। वहीं एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना चार पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisment

सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को बीजिंग में हुए चाइना ओपन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सानिया के कुल 8885 रैंकिंग अंक हैं। वहीं सानिया की पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

पुरुष युगल रैंकिंग में बोपन्ना चार पायदान खिसककर 23वें स्थान पर, अनुभवी लिएंडर पेस 59वें स्थान पर बने हुए हैं। दिविज शरण और पूरव राजा दो दो पायदान चढ़कर क्रमश: 66वें और 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एकल रैंकिंग में साकेत माइनेनी 32 पायदान खिसककर 186वें स्थान पर लुढ़क गए हैं।

Source : News Nation Bureau

Ranking Sports tenish WTA Ranking Sania Mirza
      
Advertisment