Advertisment

इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंटः सानिया मिर्जा और यारोस्लावा श्वेडोवा पहुंची क्वार्टर फाइनल में

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेडोवा ने बुधवार को इटालियन ओपन के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंटः सानिया मिर्जा और यारोस्लावा श्वेडोवा पहुंची क्वार्टर फाइनल में

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा

Advertisment

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेडोवा ने बुधवार को इटालियन ओपन के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

सानिया और श्वेडोवा की जोड़ी को अंतिम-16 के मुकाबले में यूक्रेन की ओल्गा सावचुक और इलिना स्विटोलिना से भिड़ना था लेकिन यह जोड़ी कोर्ट पर नहीं उतरी और सानिया-श्वेडोवा की जोड़ी को वाकओवर मिल गया।

और पढ़ेंः हॉकी सीरीजः न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरी बार भारतीय महिला हॉकी टीम को हराया

बता दें कि इससे पहले भारत की सानिया मिर्जा और उनकी चेक जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा यहां मियामी ओपन टेनिस टूनार्मेंट के फाइनल में गेब्रिएला डाबरोवस्की और जू यिफान की जोड़ी के हाथों लगातार सेटों में 4-6 3-6 से मुकाबला हारने के कारण महिला युगल खिताब से चूक गई थी।

टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय-चेक जोड़ी शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह खिताबी मुकाबले में गैर वरीय खिलाडिय़ों से उलटफेर का शिकार हो गयीं। इससे पहले सिडनी इंटरनेशनल में उपविजेता रहीं सानिया-बारबोरा के लिए यह इस सत्र का दूसरा फाइनल था जहां वे खिताब से चूक गईं।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yaroslava Shvedova italian open tennis tournament Sania Mirza
Advertisment
Advertisment
Advertisment