logo-image

मियामी ओपन: खिताब से एक कदम दूर सानिया मिर्जा, स्ट्राइकोवा संग फाइनल में बनाई जगह

सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्राइकोवा की तीसरी वरीय जोड़ी ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मार्टिना हिंगिस और चान युंग-जन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 01 Apr 2017, 03:22 PM

नई दिल्ली:

सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्राइकोवा की तीसरी वरीय जोड़ी ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मार्टिना हिंगिस और चान युंग-जन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

जीत की प्रबल दावेदार सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी ने हिंगिस और चान की जोड़ी को 7-6, 6-1, 10-4 हराया। पहले सेट में हिंगिस और चान की जोड़ी ने सानिया और स्ट्राइकोवा को पहले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6 से पीछे छोड़ा। 

यह भी पढ़ें- मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, राफेल नडाल से होगा महामुकाबला

दूसरे सेट में सानिया स्ट्राइकोवा ने शानदार वापसी करते हुए हिंगिस और उनकी जोड़ीदार को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया। जिसका बाद का तीसरे और फाइनल सेट में भी बाजी सानिया और उनकी जोड़ीदार ने ही मारी।

फाइनल में सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्राइकोवा का मुकाबला डाब्रोवस्की और यान जू से होगा। वहीं मेन्स सिंगल के फाइनल मुकाबले में फेडरर और नडाल के बीच खेला जायेगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2017: कप के 'गंभीर' दावेदार हैं शाहरुख के नाइट राइडर्स !