New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/16/88-hardik.jpg)
साक्षी मलिक ने सत्यव्रत से की सगाई
रेसलर साक्षी मलिक ने रविवार को सगाई कर ली। उन्होंने खुद से एक साल छोटे सत्यव्रत को अंगूठी पहनाई। दोनों ने बेहद सादगी से घर में ही सगाई की। साक्षी के घरवालों ने बताया कि साक्षी और सत्यव्रत एक-दूसरे को कई साल से जानते हैं।
Advertisment
बता दें कि रियो ओलंपिक 2016 में देश के लिए पहला मेडल जीतकर साक्षी ने इतिहास रचा था। वहीं सत्यव्रत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
Source : News Nation Bureau