बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने ट्विटर पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। साइना की यह फोटो उनकी अन्य फोटो से काफी जुदा है। साइना कुछ दिन पहले ही चोट से उबरी हैं। ऐसे में साइना का सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट फोटो शेयर करना उनके फैंस लिये किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
आपको बता दें कि साइना के कोच विमल कुमार उन्हें प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) में खिलाने को पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।
कोच विमल कुमार ने सोमवार को कहा, 'स्टार शटलर साइना नेहवाल को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) में खेलने से दूर रहने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बैडमिंटन लीग इंटरनैशनल टूर्नामेंट की तरह 'कठिन मुकाबला' नहीं है।
ये भी पढ़ें, गुजरात के समित गोहेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खेली 359 रन की नॉटआउट पारी
जब विमल से पूछा गया कि साइना को प्रीमियर बैडमिंटन लीग से आराम देना क्या सही नहीं होगा, क्योंकि वह अभी चोट से उबरी हैं तो उन्होंने कहा, 'साइना को PBL से दूर रहने की कोई जरूरत नहीं है। इससे उसके करियर प्रोफाइल में बढ़ोतरी होगी।
Source : News Nation Bureau