पी.वी सिंधु- सायना नेहवाल बैडमिंटन मलेशियन ओपन के पहले दौर में हारीं

भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल बुधवार को मलेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं।

भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल बुधवार को मलेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पी.वी सिंधु- सायना नेहवाल बैडमिंटन मलेशियन ओपन के पहले दौर में हारीं

भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल बुधवार को मलेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं। वहीं पुरुष एकल में अजय जयराम ने जीत के साथ शुरुआत की है। सिंधु को चीन की चेन यूफेई ने हराया। सायना को जापान की अकाने यामाकुची से मुंह की खानी पड़ी। वहीं, जयराम ने पहले दौर में चीन के किआओ बिन को मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

Advertisment

हाल ही में रियो ओलम्पिक-2016 की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन को इंडिया ओपन के फाइनल में मात देने वाली सिंधु का चेन से मुकाबला काफी कड़ा रहा। चेन ने सिंधु को तीन गेम के मैच में 18-21, 21-19, 21-17 से मात दी।

पहला गेम जीतने के बाद सिंधु और उनके प्रशंसकों को उनसे एक और जीत की उम्मीद थी, लेकिन चेन ने शानदार वापसी की और दूसरा गेम जीत मैच को तीसरे गेम में ले गईं। तीसरे गेम में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर थी लेकिन अंत में चेन, सिंधु पर भारी पड़ीं और मैच अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला एक घंटे आठ मिनट तक चला।

और पढ़ें: IPL 10: हैदराबाद सनराइजर्स के एकलव्य द्विवेदी की पर्सनल लाइफ मिलिए GF लिजा मार्टिनियुक से

सायना और यामाकुची के बीच भी अच्छा मुकाबला देखने को मिला। सायना ने पहला गेम जीता, लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने बाकी दो गेम जीत सायना को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जापानी खिलाड़ी ने सायना को 19-21, 21-13, 21-15 से मात दी। यह मुकाबला 56 मिनट तक चला।

पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जयराम ने बिन को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-11, 21-8 से मात दी। दूसरे दौर में उनका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और मलेशिया के डारेन लिवू के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

भारत को पुरुष युगल में भी निराशा हाथ लगी। मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई है। मनु और रेड्डी की जोड़ी को चीनी ताइपे की लियाओ कुआन हाओ और लू चिया पिन की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-17 से मात दी।

और पढ़ें: IPL 10: सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु से, जानिए क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

Source : News Nation Bureau

Malaysia PV Sindhu Saina Nehwal
      
Advertisment