बैडमिंटन : सायना नेहवाल ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर, क्वार्टर फाइनल में चीन की ताइ जू यिंग से हारीं

2015 में यहां उपविजेता रह चुकी सायना ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से और पहले दौर के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को 21-17, 21-18 से हराया था.

2015 में यहां उपविजेता रह चुकी सायना ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से और पहले दौर के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को 21-17, 21-18 से हराया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
बैडमिंटन : सायना नेहवाल ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर, क्वार्टर फाइनल में चीन की ताइ जू यिंग से हारीं

फाइल फोटो- सायना नेहवाल

भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ताइ जू यिंग ने सायना को 21-15, 21-19 से मात दी. यिंग ने यह मुकाबला 37 मिनट में जीता. यिंग ने इसके साथ ही सायना के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 15-5 का कर लिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- NZ vs BAN 2nd Test: तेज बारिश की वजह से नहीं हो सका टॉस, पहले दिन का पूरा खेल रद्द

2015 में यहां उपविजेता रह चुकी सायना ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से और पहले दौर के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को 21-17, 21-18 से हराया था. इससे पहले आठवीं सीड सायना ने महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

ये भी पढ़ें- ICC के जवाब के बावजूद BCCI ने नहीं छोड़ी कोशिश, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश जारी

सायना ने क्लाएर्सफेल्ट को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 8-21, 21-16, 21-13 से शिकस्त दी. 2015 में यहां उपविजेता रह चुकी सायना को पहले गेम में डेनमार्क की खिलाड़ी ने 15 मिनट में ही 21-8 से करारी मात दी. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए दूसरे गेम में जल्दी ही वापसी कर ली.

Source : IANS

INDIA Sports News London badminton Saina Nehwal all england open badminton championship
      
Advertisment