बैडमिंटनः साइना, किदांबी और प्रणय पहुंचे जापान ओपन के दूसरे दौर में

साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जीत की शुरुआत करते हुए जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बैडमिंटनः साइना, किदांबी और प्रणय पहुंचे जापान ओपन के दूसरे दौर में

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जीत की शुरुआत करते हुए जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Advertisment

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साइना ने थाइलैंड की पोर्नपावी चूचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

साइना का अब रियो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता केरोलिना मारिन से मुकाबला होगा। साइना का स्पेन की इस खिलाड़ी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 4-3 है लेकिन पिछले चार मैचों में से तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में खिताब जीत चुके श्रीकांत ने चीन के तियान होवुवेई को 21-15, 12-21, 21-11 से हराया। इसी के साथ श्रीकांत ने दुनिया के ‍10वें क्रम के खिलाड़ी के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। वे इससे पहले 6 मैचों में उनसे हार चुके थे। अब उनका मुकाबला हांगकांग के हु यून से होगा।

यूएस ओपन विजेता एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्राप्रि विजेता समीर वर्मा ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणय ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन को 21-12, 21-14 से हराया।

और पढ़ेंः जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने से चूके कश्यप, सात्विक सफल

Source : News Nation Bureau

Saina Nehwal japan open badminton tournament 2017 Kidambi Srikanth prannoy
      
Advertisment