New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/26/78-sania.jpg)
सायना नेहवाल (फाइल फोटो)
भारत की सायना नेहवाल ने शुक्रवार को हमवतन पी.वी. सिंधु को मात देते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
Advertisment
ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-19 से मात दी।
इस जीत के साथ ही सायना ने सिंधु पर तीन मुकाबलों में दूसरी हार दी है जबिक सिंधु सिर्फ एक बार ही सायना को मात दे पाई हैं।
सेमीफाइनल में सायना का सामना थाईलैंड की रातनाचोक इंतानोन से होगा जिन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-17, 21-10 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
और पढ़ें: Ind vs SA- तीसरे टेस्ट में भारतीय पारी 187 रन पर सिमटी
और पढ़ें: लाहौर हाई कोर्ट ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
Source : IANS