इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सायना नेहवाल

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मंगलवार को इंडोनेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सायना नेहवाल

सायना नेहवाल (फाइल फोटो)

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मंगलवार को इंडोनेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली। सायना ने पहले दौर के मैच में थाईलैंड की रात्चानोक इंटानोन को मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। सायना को जीत हासिल करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।

Advertisment

सायना ने इंटानोन को 17-21, 21-18, 21-12 से मात दी। पहला गेम हारने के बाद सायना ने शानदार वापसी की और लगातार दो गेम जीतते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला 57 मिनट तक चला।

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: जहीर खान का ट्वीट, युवराज मेरी तरह फिल्डिंग मत करो

दूसरे दौर में सायना का मुकाबला थाईलैंड की ही निटाचोन जिंदापोल से होगा, जिन्होंने कोरिया की किम हयो मिन को 21-16, 21-14 से मात दी।

भारत को मिश्रित युगल में निराशा हाथ लगी है। बी. सुमिथ रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई है। इस जोड़ी को इंडोनेशिया की इरफान फादहिलाह और वेनी अंगरेनी की जोड़ी ने 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से मात दी।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली बने आईसीसी वन डे रैंकिग में नंबर-1 बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स को पछाड़ा

Source : IANS

Indonesia Open
      
Advertisment