साई ने बंद किए सभी केंद्र, लेकिन ओलंपिक की तैयारी रहेगी चालू, जानें क्‍यों

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए अपने सभी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. साथ ही ओलम्पिक की तैयारी को छोड़कर सभी तक की ट्रेनिंग को निलंबित कर दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
tokyo olympics

टोक्‍यो ओलंपिक( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए अपने सभी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. साथ ही ओलम्पिक की तैयारी को छोड़कर सभी तक की ट्रेनिंग को निलंबित कर दिया है. साई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. साई ने अपने बयान में कहा, सभी तरह की ट्रेनिंग जिनमें अकादमी ट्रेनिंग जो नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रही थीं उन्हें तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया जाता है. खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए 20 मार्च तक हॉस्टल की सुविधाएं चालू रहेंगी. वहीं साई ने कहा कि सभी नेशनल कैम्प को स्थगित किया गया गया सिवाए उन शिविरों को छोड़कर जिनमें ओलम्पिक की तैयारियां चल रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Covid 19 : कोरोना से फुटबॉल कोच की मौत, अब ये क्रिकेट सीरीज भी हो गई है रद

बयान के मुताबिक, सभी राष्ट्रीय शिविर, उनको छोड़कर जिनमें खिलाड़ी ओलम्पिक की तैयारी कर रहे हैं, को स्थगित किया जाता है. बयान में आगे कहा गया है, जिन खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में परीक्षा देनी है वो केंद्रों में रुके रहेंगे. हालांकि इस दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि सभी स्वास्थ बिंदुओं का पालन किया जाए ताकि जो खिलाड़ी रुक रहे हैं उन्हें किसी तरह का संक्रमण न हो. साई ने साथ ही सभी तरह के कार्यक्रमों को सरकार द्वारा पाबंदी न हटाए जाने तक स्थगित कर दिया गया है. बयान में कहा गया है, कोई भी टूर्नामेंट, कार्यक्रम, सेमीनार और वर्कशॉप तभी आयोजित किए जाएंगे जब राज्य तथा केंद्र सरकार पाबंदियां हटा लेंगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : विराट कोहली की टीम RCB का कैंप शुरू होने से पहले ही रद, जानें क्‍यों

कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व भर में कई टूर्नामेंट्स रद्द कर दिए गए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी इसी कारण रद्द करना पड़ा था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आगामी सीजन को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था.

Source : IANS

ipl-2020 Corona Virus Suspect olympic-games-2020 corona virus panic olampic 2020
      
Advertisment