IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों में बने रहने की सबसे बड़ी वजह खेल है. एशिया कप के विवाद के बीच भारतीय फुटबॉल से जुड़ी एक शानदार खबर सामने आ रही है. सैफ चैंपियनशिप के पहले ही मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हरा दिया है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से बड़ी धूल चटाई. मुकाबला बेंगलुरु के श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेला गया था, जहां पाकिस्तान की टीम चारों खाने चित्त हो गई.
सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को 90 मिनट के मैच में एक भी मौका नहीं दिया. खास बात ये रही कि कप्तान सुनील ने गोल की हैट्रिक लगाई. उन्होंने 10वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद 16वें और 74वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागे। चौथा गोल भारत की ओर से सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी उदांता सिंह ने किया.
पाक के खिलाफ 14वीं जीत
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ फुटबॉल में ये 14वीं जीत रही. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 14 जीते और पाक टीम केवल 3 ही जीत सकी. 10 मैच ड्रॉ रहे. बता दें कि, 2018 के बाद दोनों टीमों के पहला मैच हुआ था. 2018 में आखिरी बार सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में ही दोनों की भिड़त देखने को मिली थी. तब सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था.
भारत डिफेंडिंग चैंपियन
सैफ चैंपियनशिप में भारतीय फुटबॉल टीम का खासा दबदबा देखने को मिला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 8 बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. भारत ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में इस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है। 2021 में टीम इंडिया ने मालद्विव को 3-0 से धूल चटाई थी.
भारतीय फुटबॉल टीम शानदार फॉर्म में भी है. हाल ही में टीम ने सनील छेत्री की अगुआई में इंटरकांटिनेंटल कप पर कब्जा जमाया था. फाइनल में भारत ने लेबनान ने 2-0 से मात दी थी.
अगले मैच में नेपाल से भिड़ेगा भारत
भारत का अगला मैच 24 जून को नेपाल से होगा. वहीं आखिरी लीग मैच 27 जून को कुवैत से होगा.