Advertisment

बॉक्सिंग: दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत इस चैम्पियनशिप की मेजबानी 6 से 10 दिसंबर के बीच करेगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बॉक्सिंग: दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

इस साल के आखिर में गुवाहाटी में होने वाले दक्षिण एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का मुकाबला उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भी होगा। इस चैम्पियनशिप में दूसरे सार्क देश की टीमों सहित अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के मुक्केबाज भी हिस्सा ले रही हैं।

इनके अलावा उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, यूक्रेन की टीमें भी इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत इस चैम्पियनशिप की मेजबानी 6 से 10 दिसंबर के बीच करेगा। यह पहला मौका है जब भारत दक्षिण एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का मेजबानी करेगा।

बीएफआई कुछ ही दिनों में अपना एक साल पूरा करने जा रही है। उसने अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के जैसे ही प्रशिक्षकों और रेफरियों को ग्रेडिंग प्रणाली में लाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: अश्विन ने लगाया काउंटी क्रिकेट का अपना पहला अर्धशतक, रणजी में ले सकते हैं हिस्सा

Source : News Nation Bureau

south asian boxing championship Boxing SAARC
Advertisment
Advertisment
Advertisment