इस साल के आखिर में गुवाहाटी में होने वाले दक्षिण एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का मुकाबला उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भी होगा। इस चैम्पियनशिप में दूसरे सार्क देश की टीमों सहित अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के मुक्केबाज भी हिस्सा ले रही हैं।
इनके अलावा उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, यूक्रेन की टीमें भी इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत इस चैम्पियनशिप की मेजबानी 6 से 10 दिसंबर के बीच करेगा। यह पहला मौका है जब भारत दक्षिण एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का मेजबानी करेगा।
बीएफआई कुछ ही दिनों में अपना एक साल पूरा करने जा रही है। उसने अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के जैसे ही प्रशिक्षकों और रेफरियों को ग्रेडिंग प्रणाली में लाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: अश्विन ने लगाया काउंटी क्रिकेट का अपना पहला अर्धशतक, रणजी में ले सकते हैं हिस्सा
Source : News Nation Bureau