Ronaldo Al Nassr club : रोनाल्डो ने किया कमाल, बन गए सबसे महंगे प्लेयर

Ronaldo Al Nassr club : क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo का सफर फीफा विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा था.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ronaldo new al nassr club news updates

ronaldo new al nassr club news updates( Photo Credit : Twitter)

Ronaldo Al Nassr club : क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo का सफर फीफा विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा था. टीम सेमीफाइनल में नहीं जा पाई. हालांकि इसके बावजूद भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के ब्रांड में कोई कमी नहीं आई है. रोनाल्डो सबसे ज्यादा पैसों के साथ सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासर के साथ जुड़ गए हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की दीवानगी किसी से भी छुपी हुई नहीं है. इसी के साथ वो फुटबॉल क्लब अल नासर के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस करार से उनकी 200 मिलियन डॉलर (लगभग 17 अरब रुपये) की कमाई होगी. आपको बताते चलें कि ये करार 5 साल के लिए हुआ है.

Advertisment

रोनाल्डो ने भी इस करार पर बात करते हुए कहा है कि, 'मैं भी खुश हूं अपनी नई टीम के साथ जुड़ कर. भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वो सभी मुकाम हांसिल किए हैं जो किसी खिलाड़ी का सपना होता है. एशिया में धूम मचाने का ये एक सही समय है. 

अगर रोनाल्डो की लाइफस्टाइल की बात करें तो घड़ी के साथ रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कार भी है. कार है बुगाती कंपनी की वोइतूर नोइ. कीमत है 8.5 मिलियन यूरो यानी लगभग 75 करोड़ रुपए है. यानी आप देख सकते हैं कि रोनाल्डो के शौक भी उनके खेल के जैसे बड़े हैं. इस विश्व कप में रोनाल्डो के सभी फैंस इंतजार कर रहे थे कि जल्द से वो मैदान पर धूम मचाते हुए नजर आएं, पर ऐसा नहीं हो सका. लेकिन अब उम्मींद है कि नई टीम के साथ वो कमाल करके दिखाएंगे. देखने वाली बात होती है कि आने वाला साल किस तरह से रोनाल्डो अपनी फिटनेस पर कमाल करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • रोनाल्डो ने एक और बनाया खास रिकॉर्ड
  • फुटबॉल क्लब अल नासर में बनाया ये रिकॉर्ड
  • 200 मिलियन डॉलर की होगी कमाई

Source :

cristiano ronaldo al nassr cristiano ronaldo new club क्रिस्टियानो रोनाल्डो न्यूज Ronaldo Al Nassr club cristiano ronaldo news ronaldo new club al nassr
      
Advertisment