Advertisment

फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना और डाब्रोवस्की ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब, ग्रैंडस्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय

रोहन बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की ने फ्रेंच ओपन-2017 का मिक्स्ड युगल का खिताब जीत लिया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना और डाब्रोवस्की ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब, ग्रैंडस्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय
Advertisment

रोहन बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की ने फ्रेंच ओपन-2017 का मिक्स्ड युगल का खिताब जीत लिया है।

इस जोड़ी साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जर्मनी की एना ग्रोनफेल्ड और कोलंबिया के रोबर्ट फराह को मात दी। बोपन्ना और डाब्रोव्स्की ने यह मैच 2-6, 6-2, 12-10 से अपने नाम किया। मैच का फैसला टाई ब्रेकर सेट में निकला। यह मुकाबला 56 मिनट तक चला। बोपन्ना का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। 

बोपन्ना इस प्रकार लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय है। भारत के नाम अब 20 मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं। बोपन्ना सात साल बाद किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। बोपन्ना इससे पहले 2010 में पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसम उल हक कुरैशी के साथ यूएस ओपन के मेंस डब्ल्स के फाइनल में पहुंचे थे। तब बोपन्ना को बॉब ब्रयान और माइक ब्रयॉन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था।

डाब्रोव्स्की ने भी गुरुवार को इतिहास रचा। वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की आशीष नेहरा के साथ इस तस्वीर ने खोल दिया वर्षो पुराना राज

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2017 के मिक्स्ड डब्ल्स के सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और फ्रांस के एडुवर्ड रोजर-वासेलिन को जोड़ी को मात देते हुए फाइनल में कदम रखा था।

Source : News Nation Bureau

French Open Rohan Bopanna
Advertisment
Advertisment
Advertisment