फ्रेंच ओपन: सानिया मिर्जा-डोडिग को हराकर रोहन बोपन्ना और डाब्रोव्स्की मिक्स्ड डब्ल्स के सेमीफाइनल में

सानिया-डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में बोपन्ना-डाब्रोव्स्की सातवीं वरीय जोड़ी से 3-6, 4-6 से मात खानी पड़ी। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की को यह मैच जीतने में केवल 52 मिनट लगे।

सानिया-डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में बोपन्ना-डाब्रोव्स्की सातवीं वरीय जोड़ी से 3-6, 4-6 से मात खानी पड़ी। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की को यह मैच जीतने में केवल 52 मिनट लगे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: सानिया मिर्जा-डोडिग को हराकर रोहन बोपन्ना और डाब्रोव्स्की मिक्स्ड डब्ल्स के सेमीफाइनल में

फ्रेंच ओपन 2017

भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गाब्रिएला डाब्रोव्स्की ने सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग को हरा कर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

Advertisment

सानिया-डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में बोपन्ना-डाब्रोव्स्की सातवीं वरीय जोड़ी से 3-6, 4-6 से मात खानी पड़ी। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की को यह मैच जीतने में केवल 52 मिनट लगे।

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी पूरे मैच के दौरान सानिया-डोडिग की जोड़ी पर हावी रही। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की ने एक के मुकाबले छह एस लगाए और एक के मुकाबले छह विनर्स हासिल किए।

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की अब फ्रेंच ओपन 2017 के सेमीफाइनल में डोमिनिक इंग्लॉट-आंद्रिया क्लेपाक और आंद्रिया हलावाकोवा-एडुआडरे रोजर वेसलीन की जोड़ियों के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: थ्री नेशन इंविटेशनल हॉकी टूर्नामेंट: हरमनप्रीत के दो गोल की बदौलत भारत ने बेल्जियम को 3-2 से हराया

Source : IANS

french open 2017 gabriela dabrowski Rohan Bopanna Sania Mirza
Advertisment