भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गाब्रिएला डाब्रोव्स्की ने सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग को हरा कर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
सानिया-डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में बोपन्ना-डाब्रोव्स्की सातवीं वरीय जोड़ी से 3-6, 4-6 से मात खानी पड़ी। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की को यह मैच जीतने में केवल 52 मिनट लगे।
बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी पूरे मैच के दौरान सानिया-डोडिग की जोड़ी पर हावी रही। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की ने एक के मुकाबले छह एस लगाए और एक के मुकाबले छह विनर्स हासिल किए।
बोपन्ना-डाब्रोव्स्की अब फ्रेंच ओपन 2017 के सेमीफाइनल में डोमिनिक इंग्लॉट-आंद्रिया क्लेपाक और आंद्रिया हलावाकोवा-एडुआडरे रोजर वेसलीन की जोड़ियों के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: थ्री नेशन इंविटेशनल हॉकी टूर्नामेंट: हरमनप्रीत के दो गोल की बदौलत भारत ने बेल्जियम को 3-2 से हराया
Source : IANS