/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/03/roger-federer-80.jpg)
image: roger federer
रोजर फेडरर ने इतिहास रचते हुए शनिवार को अपने करियर का 100वां एकल खिताब जीता. उन्होंने दुबई में चल रहे दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर करियर का 100वां खिताब जीता. स्विटजरलैंड के फेडरर ने फाइनल मुकाबले में स्टेफानोस को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में फेडरर ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
What a day#RF100pic.twitter.com/2cBgM9Mu6D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 2, 2019
रोजर फेडरर से पहले अमेरिका के जिमी कोनर्स ने ये उपलब्धि अपने नाम की थी, उन्होंने अपने करियर में कुल 109 एकल खिताब जीते थे. जिमी कोनर्स के बाद रोडर फेडरर 100 एकल खिताब जीतने का मुकाम हासिल करने वाले विश्व के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
just a few guys and a boat in a car 💁🏻♂️⛵️🏆 pic.twitter.com/OiooHKelKA
— Roger Federer (@rogerfederer) March 2, 2019
फेडरर के 100 एकल खिताबों में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल हैं. ग्रैंड स्लैम के अलावा फेडरर ने 6 एटीपी फाइनल्स, 27 एटीपी मास्टर्स 1000, 24 एटीपी 500 और 23 एटीपी 250 खिताब जीते हैं. हालांकि टेनिस में सबसे ज्यादा खिताब अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं. मार्टिना ने अपने करियर में कुल 167 महिला एकल खिताब जीते हैं, जो खुद में एक अनोखा रिकॉर्ड है.
⚠️ICYMI⚠️ @rogerfederer won his 💯th tour-level 🏆 on Saturday @DDFTennis 🎉
— ATP Tour (@ATP_Tour) March 2, 2019
Leave one word to describe his accomplishment👇
Report ➡️ https://t.co/4ZH2pNOXsApic.twitter.com/WNTvdfdcl8
स्विट्जरलैंड के स्टार फेडरर ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर किया था.
.@rogerfederer's Road To 💯🏆 Through The 📷.
— ATP Tour (@ATP_Tour) March 3, 2019
➡️ https://t.co/39eaWKdVKUpic.twitter.com/qP6jgzOAp9