Advertisment

रोजर फेडरर ने जीता करियर का 100वां एकल खिताब, दुबई चैंपियनशिप के फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को हराया

रोजर फेडरर से पहले अमेरिका के जिमी कोनर्स ने ये उपलब्धि अपने नाम की थी, उन्होंने अपने करियर में कुल 109 एकल खिताब जीते थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
रोजर फेडरर ने जीता करियर का 100वां एकल खिताब, दुबई चैंपियनशिप के फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को हराया

image: roger federer

Advertisment

रोजर फेडरर ने इतिहास रचते हुए शनिवार को अपने करियर का 100वां एकल खिताब जीता. उन्होंने दुबई में चल रहे दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर करियर का 100वां खिताब जीता. स्विटजरलैंड के फेडरर ने फाइनल मुकाबले में स्टेफानोस को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में फेडरर ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

रोजर फेडरर से पहले अमेरिका के जिमी कोनर्स ने ये उपलब्धि अपने नाम की थी, उन्होंने अपने करियर में कुल 109 एकल खिताब जीते थे. जिमी कोनर्स के बाद रोडर फेडरर 100 एकल खिताब जीतने का मुकाम हासिल करने वाले विश्व के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

फेडरर के 100 एकल खिताबों में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल हैं. ग्रैंड स्लैम के अलावा फेडरर ने 6 एटीपी फाइनल्स, 27 एटीपी मास्टर्स 1000, 24 एटीपी 500 और 23 एटीपी 250 खिताब जीते हैं. हालांकि टेनिस में सबसे ज्यादा खिताब अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं. मार्टिना ने अपने करियर में कुल 167 महिला एकल खिताब जीते हैं, जो खुद में एक अनोखा रिकॉर्ड है.

स्विट्जरलैंड के स्टार फेडरर ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर किया था.

Sports News Wimbledon Tennis Roger Federer Australian Open US Open Grand Slam
Advertisment
Advertisment
Advertisment