स्विट्जरलैंड स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फेडरर ने जापान के स्टार खिलाड़ी केई निशिकोरी को मात दी। पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त निशिकोरी ने हालांकि फेडरर को पांच सेटों तक कड़ा मुकाबला दिया।
टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में फेडरर ने निशिकोरी को 6-7(4-7), 6-4, 6-1, 4-6, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके फेडरर 2011 के बाद से यहां सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके हैं और इस समय विश्व वरीयता में 17वें पायदान पर हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना अब विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर उलटफेर करने वाले जर्मन खिलाड़ी मिशा ज्वेरेव से होगा।
50वीं विश्व वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने ब्रिटेन के मरे को 7-5, 5-7, 6-2, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
Source : IANS