New Update
रोजर फेडरर (फाइल फोटो)
स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने फॉर्म को बनाए रखते हुए साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में फ्रांस के बेनोट पेरे को मात दी।
Advertisment
वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने एक घंटे और 56 मिनट तक चले मुकाबले में पेरे को 7-5, 6-4, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा।
किर्गियोस ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के पिएरे ह्यूगस हेर्बर्ट को 4-6, 7-6 (8-6), 6-3, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा है।
Source : IANS