logo-image

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2018: रोजर फेडर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर रविवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन 2018 के फाइनल में बोस्निया एंड हर्जेगोविना के मारिन चिलिच को 6-2 6-7(5) 6-3 3-6 6-1 से हराकर अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता।

Updated on: 28 Jan 2018, 05:48 PM

नई दिल्ली:

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर रविवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन 2018 के फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर अपना 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी फेडरर ने सिलिक को पांच सेटों तक चले कांटे के मैच में मात दी।  फेडरर को अपना छठा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के लिए तीन घंटे तीन मिनट का समय लगा। 

इस जीत के साथ ही फेडरर अपना खिताब बचाने में सफल रहे। फेडरर ने पिछले साल राफेल नडाल को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया था। फेडरर के अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविक और रॉय इमर्सन ने 6-6 बार यह खिताब जीता है।

इस जीत के साथ ही वह खिताब जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद स्पेन के राफेल नडाल (16 खिताब) से चार खिताब आगे निकल गए हैं। फेडरर ने पिछले साल भी ये खिताब अपने नाम किया था।

जोहान्सबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत, सीरीज पर अफ्रीका ने जमाया कब्जा

फेडरर ने अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब 2004, 2006, 2007, 2010, 2017 और अब 2018 में जीता है।

दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 मैच में रैना की वापसी, सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बाहर