बैडमिंटन: वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं रितुपर्णा दास, थाईलैंड की चाईवान पिट्टायापोर्न ने दी मात

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रितुपर्णा दास को शुक्रवार को वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से हारकर बाहर होना पड़ा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बैडमिंटन: वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं रितुपर्णा दास, थाईलैंड की चाईवान पिट्टायापोर्न ने दी मात

वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं रितुपर्णा दास (फाइल फोटो)

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रितुपर्णा दास को शुक्रवार को वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से हारकर बाहर होना पड़ा। वर्ल्ड नम्बर-134 रितुपर्णा को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की चाईवान पिट्टायापोर्न ने मात दी।

Advertisment

वर्ल्ड नम्बर-88 पिट्टायापोर्न ने रितुपर्णा को 29 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं।

और पढ़ेंः Asian Games 2018: एशियाई खेलों में भारत के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा होंगे ध्वजवाहक

रितुपर्णा की हार के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

Source : IANS

Quarter Final Of Vietnam Open rituparna das rituparna das loss
      
Advertisment