/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/19/pv-sindhu-65.jpg)
image: ANI
ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला, पीवी सिंधु ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर विचार रखे हैं. सिंधु ने कहा कि उन्होंने अपने विदेश दौरों पर देखा कि वहां महिलाओं का काफी सम्मान होता है. मुझे खुशी है कि दूसरे देशों में लोग महिलाओं को काफी सम्मान देते हैं. इसके बाद सिंधु ने भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर काफी गंभीर बातें कहीं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के नाटक का 'मेगा शो' जारी, कांग्रेस-जेडीएस ने विधायकों को शुक्रवार रात से यहां कर रखा है 'कैद'
PV Sindhu: Travelling abroad, I have seen there is a lot of respect for women, I am happy there is respect for women in other countries. In India, people say 'we should respect women' but those who actually practice this are very rare. pic.twitter.com/AFxDyP45v5
— ANI (@ANI) January 19, 2019
भारत की बैडमिंटन स्टार ने कहा, ''भारत में लोग कहते हैं कि 'हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए', लेकिन वे इस बात पर बहुत ही छोटे स्तर पर अमल किया जाता है. महिलाओं को खुद से ही ताकतवर बनना चाहिए और खुद पर भरोसा रखना चाहिए. उन्हें बाहर निकलना चाहिए और उनके साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, जिन्हें वह सहन कर रही हैं.''
PV Sindhu: Women should be strong and believe in themselves. They should come out and speak about the harassment that they face, No need to be ashamed about it, infact we should be proud we are strong and coming forward https://t.co/7IV3JOG3sh
— ANI (@ANI) January 19, 2019
महिलाओं को हौंसला बढ़ाते हुए पीवी सिंधु ने कहा कि अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए. असल में हमें खुद पर गर्व करना चाहिए कि हम ताकतवर हैं और आगे बढ़ रहे हैं.
Source : News Nation Bureau