रविंद्र जडेजा सहित इन 19 खिलाड़ियों को दिया जाएगा अर्जुन पुरस्कार, पुरस्कार चयन समिति ने की नामों की घोषणा

रविंद्र जडेजा सहित अन्य खेलों के कुल 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
रविंद्र जडेजा सहित इन 19 खिलाड़ियों को दिया जाएगा अर्जुन पुरस्कार, पुरस्कार चयन समिति ने की नामों की घोषणा

Image Courtesy: https://twitter.com/imjadeja

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. रविंद्र जडेजा सहित अन्य खेलों के कुल 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. भारत की पुरस्कार चयन समिति ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है.

Advertisment

इन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

  • तजिंदरपाल सिंह- एथलेटिक्स
  • मोहम्मद अनस- एथलेटिक्स
  • एस. भास्करण- बॉडी बिल्डिंग
  • सोनिया लाथर- बॉक्सिंग
  • रविंद्र जडेजा- क्रिकेट
  • चिंगलेनसना सिंह कंगुजम- हॉकी
  • अजय ठाकुर- कबड्डी
  • गौरव सिंह गिल- मोटर स्पोर्ट्स
  • प्रमोद भगत- पैरा खेल (बैडमिंटन)
  • अंजुम मोदगिल- शूटिंग
  • हरमीत देसाई- टेबल टेनिस
  • पूजा ढांढा- कुश्ती
  • फौआद मिर्जा- घुड़सवारी
  • गुरप्रीत सिंह संधू- फुटबॉल
  • पूनम यादव- क्रिकेट
  • स्वप्न बर्मन- एथलेटिक्स
  • सुंदर सिंह गुर्जर- पैरा खेल (एथलेटिक्स)
  • बी. साई प्रनीत- बैडमिंटन
  • सिमरन सिंह शेरगिल- पोलो

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News Poonam Yadav Harmeet Desai Ajay Thakur Ravindra Jadeja Arjuna Awards
      
Advertisment