Advertisment

महिला हॉकी : दक्षिण कोरिया दौरे के लिेए टीम में दीपिका, पूनम की वापसी

हॉकी इंडिया (एचआई) ने दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए शुक्रवार को 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
महिला हॉकी : दक्षिण कोरिया दौरे के लिेए टीम में दीपिका, पूनम की वापसी

भारतीय महिला हॉकी टीम

Advertisment

हॉकी इंडिया (एचआई) ने दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए शुक्रवार को 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की। चोट से उबरने के बाद दीपिका और पूनम रानी ने टीम में वापसी की है। युवा गोलकीपर स्वाति इस दौरे के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेंगी। 

पूनम और दीपिका की वापसी करने के बारे में टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिह ने बयान में कहा, 'अनुभवी खिलाड़ियों दीपिका और पूनम को टीम में वापस देख काफी खुशी हो रही है। हमारे पास अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों से बनी एक टीम है।'

इस दौरे के लिए टीम की कमान स्ट्राइकर रानी रामपाल को सौंपी गई है, वहीं सुनीता लाकड़ा उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी।

कोरियाई दौरे की शुरुआत तीन मार्च से हो रही है और इसका समापन 12 मार्च को होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें : आईसीसी की गलती के बाद टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

भारतीय टीम की दिग्गज गोलकीपर सविता को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। राजानी एतामार्पु के साथ नई खिलाड़ी स्वाति गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी। 

एशिया कप में खिताबी जीत हासिल करने के बाद भारतीय महिला टीम का यह पहला टूर्नामेंट है। पिछले साल चीन को फाइनल में 5-4 से मात देकर भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी। 

हरेंद्र ने कहा कि टीम फिटनेस और तेजी के स्तर पर नियिमित रूप से सुधार कर रही है और वह खिलाड़ियों द्वारा कोरिया में अच्छे प्रदर्शन के लिए आशवस्त हैं।

टीम :

गोलकीपर : राजानी एतामार्पु, स्वाति।

डिफेंडर : दीपिका, सुनीता लाकड़ा (उप-कप्तान), दीप ग्रेस एक्का, सुमन देवी थोडुम, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरमबम।

मिडफील्डर : मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिज, उदिता।

फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और पूनम रानी।

और पढ़ेंः बॉक्सिंग टूर्नामेंटः मैरी कॉम समेत पांच महिला मुक्केबाज पहुंची सेमीफाइनल में

Source : IANS

South Korea Tour Gurjit Kaur Indian Women Hockey Team
Advertisment
Advertisment
Advertisment