New Update
राज्यवर्धन सिंह राठौर (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राज्यवर्धन सिंह राठौर (फाइल फोटो)
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नाम बदले जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा,' स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नाम बदला जाएगा। अभी यह स्पोर्ट्स इंडिया के नाम से जानी जाएगी।'
खेल मंत्री ने इसके साथ ही एथलीटों को सहायता और सही भोजन मिले इसके लिए एक कमिटी बनाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा,' ऐथलीट्स के रोज के खाने पर किए जाने वाले खर्चे को बढ़ाया जा रहा है, इसके एक कमिटी भी बनाई गई है।'
Sports Authority of India will be renamed. For now,it'll be known as Sports India. It'll be made leaner,some posts won't be retained after officers on them retire. Daily expenses of food for athletes are being raised,for which committee is also being formed: RS Rathore,Sports Min pic.twitter.com/3HpYlIvnZb
— ANI (@ANI) July 4, 2018
बता दें कि जबसे केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर बने हैं तबसे वह खेल और खिलाड़ियों की स्थिति को सुधारने के लिए नए-नए प्रयास कर रहे हैं।
बाता दें कि खेल मंत्री खुद एक एथलीट हैं। वह एक भारतीय निशानेबाज हैं जिन्होंने 2004 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक, एथेंस में डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
और पढ़ें: Fifa World Cup 2018: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया : गैरेथ साउथगेट
Source : News Nation Bureau