logo-image

रेलवे बोर्ड ने राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए. के. मित्तल और रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।

Updated on: 06 May 2017, 03:02 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को रेलवे बोर्ड ने सम्मानित किया है। भारतीय रेलवे के पहलवानों ने हाल ही में अर्जुन अवार्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई के नेतृत्व में 27 से 30 अप्रैल तक पुणे में आयोजित हुई 50वीं राष्ट्रीय सीनियर भारतीय शैली कुश्ती चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए. के. मित्तल और रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।

और पढ़ेंः अब हिजाब पहनकर महिलाएं खेल सकेंगी बास्केटबॉल, FIBA ने हटाया प्रतिबंध

खेल अधिकारी संजय कुमार (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) की उपस्थिति में रेलवे के पहलवानों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में प्रशिक्षकों कृपाशंकर बिश्नोई (पश्चिम रेलवे), संदीप कुमार (उत्तर मध्य रेलवे), प्रवेश मान (उत्तर रेलवे) को सम्मानित किया गया।

इनके अलावा हिन्द केसरी किशन कुमार (पश्चिम रेलवे) और जोगिंदर कुमार (उत्तर रेलवे), 100 किलोग्राम भारवर्ग में नरेश कुमार (उत्तर रेलवे), 84 किलोग्राम भारवर्ग में संदीप कुमार (पश्चिम मध्य रेलवे), 75 किलोग्राम भारवर्ग में विकास कुमार (उत्तर पश्चिमी रेलवे), 67 किलोग्राम भारवर्ग में प्रदीप कुमार (उत्तर रेलवे), 61 किलोग्राम भारवर्ग में राकेश कुमार (मध्य रेलवे) को सम्मानित किया गया।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें