यूएस ओपन 2017: राफेल नडाल ने केविन एंडरसन को हरा कर 16वां ग्रैंड स्लैम पर किया कब्ज़ा

न्यूयॉर्क में खेले गए इस फाइनल मुक़ाबले में 31 वर्षीय नडाल ने लगातार तीन सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।

न्यूयॉर्क में खेले गए इस फाइनल मुक़ाबले में 31 वर्षीय नडाल ने लगातार तीन सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
यूएस ओपन 2017: राफेल नडाल ने केविन एंडरसन को हरा कर 16वां ग्रैंड स्लैम पर किया कब्ज़ा

रफेल नडाल (फाइल)

विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार रात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केविन पीटरसन को हराकर यूएस ओपन 2017 का सिंगल्स ख़िताब पर अपना कब्ज़ा कर लिया है।

Advertisment

न्यूयॉर्क में खेले गए इस फाइनल मुक़ाबले में 31 वर्षीय नडाल ने लगातार तीन सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।

बता दें कि राफेल नडाल तीसरी बार यूएस ओपन चैंपियन बने हैं और ये उनका 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। नडाल ने जून-17 में भी फ्रेंच ओपन में ख़िताबी जीत हासिल की थी। राफेल नडाल ने पिछले एक सीज़न में दो ग्रैंड स्लैम जीतने का करनामा दूसरी बार किया है। चार साल पहले भी नडाल ने ये कारनामा किया था।

हालांकि सबसे अधिक फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड अभी भी रोजर फेडरर के पास है जिन्होंने कुल 19 बार ये कारनामा किया है। 

Source : News Nation Bureau

us open 2017 Rafael Nadal Grand Slam kevin anderson
Advertisment