इटली ओपन: फाइनल में नोवाक जोकोविक को हरा राफेल नडाल ने जीता खिताब

नडाल ने दो घंटे 25 मिनट में फाइनल मुकाबला जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. नडाल का यह 81वीं टूर्नामेंट जीत है.

नडाल ने दो घंटे 25 मिनट में फाइनल मुकाबला जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. नडाल का यह 81वीं टूर्नामेंट जीत है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
इटली ओपन: फाइनल में नोवाक जोकोविक को हरा राफेल नडाल ने जीता खिताब

image courtesy: rafael nadal/ twitter

स्पेन के राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर इटली ओपन खिताब जीत लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-2 नडाल का यह नौंवां इटली ओपन खिताब है. वहीं, इस साल उनका यह पहला खिताब है. नडाल ने दो घंटे 25 मिनट में फाइनल मुकाबला जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. नडाल का यह 81वीं टूर्नामेंट जीत है और दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 54वीं भिड़त थी और जोकोविक अभी भी 28-26 से आगे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPKL: पॉन्डिचेरी प्रीडेटर्स ने बैंगलोर राइनोज को 40-31 से हराया

नडाल ने इस जीत के साथ ही इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविक से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है. 11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल अब 26 मई से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन में खेलने उतरेंगे, जहां उनकी नजरें अपने 12वें खिताब पर होगी. फ्रेंच ओपन में नडाल और जोकोविक को शीर्ष दो सीड मिलेगी.

Source : IANS

Sports News Rafael Nadal Tennis Australian Open tennis news Novak Djocovic italia open
      
Advertisment