टेनिस : राफेल नडाल ने आस्ट्रिया के थिएम को हराकर जीता 10वां बार्सिलोना ओपन खिताब

नडाल ने कहा, 'पहला सेट काफी जद्दोजहद से भरा था। अच्छा टेनिस खेला गया। इस मैच में कुछ भी हो सकता था। हालांकि, मैंने उच्च स्तर पर टेनिस खेला और इसी कारण थिएम ने कुछ गलतियां की।'

नडाल ने कहा, 'पहला सेट काफी जद्दोजहद से भरा था। अच्छा टेनिस खेला गया। इस मैच में कुछ भी हो सकता था। हालांकि, मैंने उच्च स्तर पर टेनिस खेला और इसी कारण थिएम ने कुछ गलतियां की।'

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
टेनिस : राफेल नडाल ने आस्ट्रिया के थिएम को हराकर जीता 10वां बार्सिलोना ओपन खिताब

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने करियर का 10वां बार्सिलोना खिताब जीत लिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में डोमिननिक थिएम को मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी थिएम को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी।

Advertisment

इस उपलब्धि के बाद नडाल की नजर मई के अंत में शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन को 10वीं बार जीतकर एक नया इतिहास रचने पर है।

और पढ़ेंः स्टटगार्ट ओपनः सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई मारिया शारापोवा

नडाल ने कहा, 'पहला सेट काफी जद्दोजहद से भरा था। अच्छा टेनिस खेला गया। इस मैच में कुछ भी हो सकता था। हालांकि, मैंने उच्च स्तर पर टेनिस खेला और इसी कारण थिएम ने कुछ गलतियां की।'

उल्लेखनीय है कि थिएम ने सेमीफाइनल मैच में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर उलटफेर करते हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई थी।

नडाल टेनिस के ओपन युग के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी एक टूर्नमेंट को 10 बार जीता है। नडाल ने यह कारनामा एक बार नहीं बल्कि दो बार कर दिखाया है। उन्होंने पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब 10 वीं बार जीता था। नडाल का यह 71 वां टूर और 51 वां क्ले कोर्ट खिताब है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Rafael Nadal Barcelona Open title
Advertisment