फ्रेंच ओपन : राफेल नडाल ने 12वीं बार जीता खिताब और 18वीं बार ग्रैंड स्लैम का खिताब

वर्ल्ड नंबर-4 थीम के खिलाफ नडाल शुरुआत से ही दमदार फॉर्म में नजर आए. पहले सेट में हालांकि, थीम ने भी आसानी से हार नहीं मानी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन : राफेल नडाल ने 12वीं बार जीता खिताब और 18वीं बार ग्रैंड स्लैम का खिताब

वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल ने यहां रविवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रतिभाशाली डोमिनिक थीम को मात दी. अपने करियर में 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के लिए नडाल ने आस्ट्रिया के खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया. स्पेनिश खिलाड़ी ने सबसे अधिक फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं. नडाल का यह कुल मिलाकर 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पुरुषों में सबसे अधिक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.  

Advertisment

वर्ल्ड नंबर-4 थीम के खिलाफ नडाल शुरुआत से ही दमदार फॉर्म में नजर आए. पहले सेट में हालांकि, थीम ने भी आसानी से हार नहीं मानी. पहले सेट में एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन नडाल ने अपने खेल को बेहतर किया और फोरहैंड एवं बैकहैंड का शानदार उपयोग करते हुए बढ़त बना ली. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे सेट में दमदार टक्कर देखने को मिली. 5-5 की बराबरी पर थीम ने दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स खेले और मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया. 

तीसरे सेट में हालांकि, नडाल ने थीम को कोई मौका नहीं दिया. शुरुआत से ही नडाल अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी नजर आए. उन्होंन 4-0 की बढ़त बनाई और फिर 6-1 के बड़े अंतर से सेट जीत लिया. नडाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन चौथे सेट में भी जारी रखा. उन्होंने 6-1 से सेट और मैच अपने नाम किया. इस मैच में नडाल ने कुल 38 विनर्स लगाए जबकि थीम 31 विनर्स ही दाग पाए. स्पेनिश खिलाड़ी ने थीम के 38 के मुकाबले केवल 31 अनफोसर्ड एरर किए. 

यह मुकाबला कुल तीन घंटे और एक मिनट तक चला. पिछले साल भी फ्रेंच ओपन का फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ही हुआ था जिसमें नडाल ने ही बाजी मारी थी. थीम को अभी भी अपने करियर में पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश है. 

HIGHLIGHTS

  • राफेल नाडाल ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब
  • 12वीं बार फ्रेंच ओपन और 18वीं बार ग्रैंड स्लैम का खिताब
  • तीन सेटों में नाडाल ने थीम को कोई मौका नहीं दिया 

Source : IANS

Nadal is now just two behind Roger Federer 18th Grand Slam crown 12th Roland Garros title Nadal swept to an historic Rafael Nadal
      
Advertisment