Advertisment

जैक सोक को हराकर राफेल नडाल पहुंचे रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

क्लेकोर्ट के बादशाह राफेल नडाल और दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन वावरिंका को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जैक सोक को हराकर राफेल नडाल पहुंचे रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

राफेल नडाल

Advertisment

क्लेकोर्ट के बादशाह राफेल नडाल और दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन वावरिंका को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

पिछले साल फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे से हारने वाले जोकोविच ने स्पेन के राबटरे बातिस्ता आगुट को 6-4, 6-4 से हराया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से भिड़ना होगा। जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी को 7-6, 6-3 से पराजित किया।

और पढ़ेंः इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंटः सानिया मिर्जा और यारोस्लावा श्वेडोवा पहुंची क्वार्टर फाइनल में

फ्रेंच ओपन से पहले बेहतरीन फार्म में चल रहे राफेल नडाल ने क्लेकोर्ट पर अपना दबदबा बनाए रखा उन्होंने अमेरिका के 13वें वरीय जैक सोक को 6-3, 6-4 से हराया। नडाल का अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के आठवें वरीय डोमिनिक थीम से होगा जिन्होंने अमेरिका के सैम क्वेरी को 3-6, 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।

नडाल और जोकोविच अगर क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो फिर वे सेमीफाइनल में आमने सामने हो सकते हैं। फ्रेंच ओपन के खिताब के एक अन्य दावेदार तीसरी वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी वावरिंका की रोलां गैरां की तैयारियों को गहरा झटका लगा।

और पढ़ेंः भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर ने पूरे किए अपने करियर के 100 अंतराष्ट्रीय मैच

अमेरिका के जान इसनर ने उन्हें 7-6, 6-4 से हराया। कनाडा के पांचवें वरीय मिलोस राओनिच, क्रोएशिया के छठे वरीय मारिन सिलिच और अमेरिका के जान इसनर भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं।

Source : News Nation Bureau

quarterfinals Rafael Nadal Novak Djokovic
Advertisment
Advertisment
Advertisment