भारत का नाम बैडमिंटन से पूरी दूनिया में रोशन करने वाली खिलाड़ी पी वी सिंधु ने दुबई वर्ल्ड सुपर सीरिज टूर्नामेंट बुधवार को खेले गए मैट में जीत हासिल की। सिंधु ने इस मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 12-21, 21-8, 21-15 से मात दी।
ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता सिंधु इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं। सिंधु ग्रुप बी में है। सिंधु का अगला मुकाबला गुरुवार को चाइना की खिलाड़ी सुन से होगा। रियो डी जनेरियो में सिंधु पहली भारतीय महिला थी जिसने ओलंपिक में रजत पदक जीता था
Source : News Nation Bureau